Gold Silver Hike on MCX: फिर उछले सोने के भाव, चांदी भी चमकी, आज इतने बढ़े दाम
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 10:38 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः कल की राहत के बाद आज फिर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आया है। MCX पर सोने की कीमत 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 1,22,818 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.26 फीसदी उछली है, ये 1,55,048 रुपए प्रति किग्रा पर है।
सर्राफा बाजार में सोने की कीमत
अगले महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने के बीच वैश्विक कीमतों में गिरावट के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 3,900 रुपए टूटकर 1,25,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली सोने की कीमत 3,900 रुपए गिरकर 1,25,200 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गई। चांदी की कीमतों पर भी दबाव रहा और यह 7,800 रुपए गिरकर 1,56,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बाजार प्रतिभागी बुधवार को जारी होने वाली फेडरल रिजर्व की हालिया बैठक के विवरण और बृहस्पतिवार को जारी होने वाली सितंबर की नौकरियों की रिपोर्ट पर बारीकी से नज़र रखेंगे ताकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मजबूती का अंदाज़ा लगाया जा सके।'' उन्होंने कहा, ‘‘जारी आंकड़ों और बैठक के विवरण से ब्याज दरों के दृष्टिकोण पर और स्पष्टता मिलने की उम्मीद है और निकट भविष्य में सोने की कीमतों पर इसका असर पड़ सकता है।''
