Sona Chandi Sasta: Gold Jewelry खरीदने वालों को मिली राहत! चुनावी हलचल के बीच गिए गए सोने-चांदी के भाव

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 12:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज मतगणना चल रही है और शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ एनडीए को भारी बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। राजनीतिक हलचल के बीच सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

एमसीएक्स पर 5 दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का भाव आज करीब 550 रुपए टूट गया। फिलहाल सोना 1,26,201 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले सत्र में यह 1,26,751 रुपए पर बंद हुआ था और आज 1,26,748 रुपए पर खुला। 

PunjabKesari

चांदी की कीमत में भी कमजोरी आई है। 5 दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 1770 रुपए की गिरावट के साथ 1,60,700 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है। पिछले सत्र में यह 1,62,470 रुपए पर बंद हुई थी और आज 1,62,851 रुपए पर खुली। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों पर दबाव दिखा। तीन हफ्ते के उच्च स्तर को छूने के बाद सोना 1% गिर गया। अमेरिकी सरकार के कामकाज फिर से शुरू होने और वैश्विक बाजार में बढ़ी बिकवाली के चलते स्पॉट गोल्ड 1.1% टूटकर 4,151.86 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। स्पॉट सिल्वर 2.3% गिरकर 52.18 डॉलर पर पहुंच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary