सोने के भाव में आई मजबूती, चांदी में आई गिरावट, चेक करें लेटेस्‍ट रेट

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 10:33 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने का भाव 26 सितंबर को वायदा बाजार में हरे निशान में कारोबार कर रहा है लेकिन चांदी के रेट आज गिरे हैं। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भावों में गिरावट आई है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.08 फीसदी बढ़ गया है। चांदी कल के बंद भाव से आज 1.05 फीसदी गिर गई है।

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन एमसीएक्‍स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 39 रुपए चढ़कर 49,440 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। आज वायदा बाजार में सोने में कारोबार 49,350 रुपए के स्‍तर से शुरू हुआ। कुछ समय बाद भाव 49,440 रुपए के स्‍तर पर पहुंच गया। बाद में यह थोड़ा बढ़कर 49,350 रुपए पर ट्रेड करने लगा।

चांदी की चमक हुई फीकी

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी के भाव में काफी गिरावट आई है। चांदी का रेट आज 591 रुपए गिरावट के साथ प्रति किलो 55,642 रुपए हो गया है। चांदी में आज ट्रेडिंग 55,800 रुपए से शुरू हुई थी। कुछ देर बाद भाव गिरकर 55,537 रुपए हो गया। इसके बाद इसमें थोड़ी तेजी आई और यह 55,642 पर ट्रेड करने लगा।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सुस्‍ती 

सोमवार को अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भावों में सुस्‍ती देखने को मिल रही है। सोने का हाजिर भाव आज 0.21 फीसदी गिरा है तो चांदी 1.70 फीसदी गिरी है। सोने का भाव सोमवार को 1,640.35 डॉलर प्रति औंस हो गया है। आज चांदी का हाजिर भाव अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में 1.20 फीसदी गिरकर 18.56 डॉलर प्रति औंस हो गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News