53 हजार के करीब पहुंचा सोने का भाव, चांदी में भी उछाल, जानिए आज क्या हैं भाव

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 11:04 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका में महंगाई के आंकड़े नरम पड़ने से सोने में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इससे सोना करीब तीन महीने के उच्च स्तर पर आ गया है। मंगलवार को भी सोने की घरेलू वायदा कीमतें बढ़त के साथ ट्रेंड करती दिखी। अमेरिका में अक्टूबर महीने में महंगाई उम्मीद से कम दर्ज हुई है। इसके बाद यूएस में ब्याज दरों को लेकर फेडरल रिजर्व के अधिकारियों से मिले-जुले संकेत मिले। इससे डॉलर में गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 5 दिसंबर 2022 की डिलीवरी वाला सोना 0.21 फीसदी या 113 रुपए के उछाल के साथ 52,831 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। सोने की तरह ही चांदी की कीमतों में भी मंगलवार सुबह तेजी देखने को मिली।

चांदी में उछाल

घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार सुबह चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2022 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 0.27 फीसदी या 170 रुपए की बढ़त के साथ 62,640 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

सोने-चांदी का वैश्विक भाव

वैश्विक स्तर की बात करें, तो मंगलवार सुबह सोने का वायदा और हाजिर भाव मामूली गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर मंगलवार सुबह 0.14 फीसदी या 2.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1774.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.01 फीसदी या 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1771.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी के वैश्विक भाव की बात करें तो मंगलवार सुबह इसकी वायदा कीमत सपाट और हाजिर कीमत बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखी। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 22.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.17 फीसदी या 0.04 डॉलर की बढ़त के साथ 22.02 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News