Foxconn की यूनिट 16 अरब रुपए खर्च कर भारत में बनाएगी कंपोनेंट प्लांट, मिलेगी 6,000 से ज्यादा जॉब

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 03:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन की एक यूनिट ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक बड़े सौदे पर हस्ताक्षर किया है। कंपनी इस सौदे के तहत भारत के इस राज्य में इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट तैयार करने के लिए एक बड़ा प्लांट बनाएगी और इससे करीब 6,000 से ज्यादा नौकरियां मिलेगी।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Foxconn की सहायक कंपनी, फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट (FII) ने राज्य की राजधानी चेन्नई के पास कांचीपुरम जिले में एक कैंपस बनाने के लिए 16 अरब रुपए (194.45 मिलियन डॉलर) का निवेश करने की योजना बनाई है। रॉयटर्स को यह जानकारी एक सूत्र के हवाले से मिली, जो यह जानकारी पब्लिक को देने के लिए अधिकृत नहीं था।

iPhone असेंबलिंग प्लांट से अलग होगी ये फैसिलिटी

सूत्र ने कहा, यह फैसिलिटी चेन्नई के पास मौजूदा विशाल कैंपस से अलग होगी जहां फॉक्सकॉन एप्पल के आईफोन असेंबल करती है। बता दें कि इस प्लांट में 35,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हुआ है।

राज्य सरकार, जिसने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया, ने सोमवार सुबह लिंक्डइन पर कहा कि दिन के दौरान एक ‘बड़े ऐलान’ की उम्मीद थी, जिसका मतलब होगा कि तमिलनाडु ‘भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स पावरहाउस के रूप में टॉप पोजीशन’ बरकरार रखेगा।

रॉयटर्स ने पिछले हफ्ते रिपोर्ट दी थी कि फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी निवेश के बारे में तमिलनाडु के साथ बातचीत कर रही है, कंपनी का लक्ष्य 2024 में प्लांट पूरा करना है।

फॉक्सकॉन की FII इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, क्लाउड सेवा उपकरण और इंडस्ट्रियल रोबोट बनाती है। यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि भारत में यह नया प्लांट iPhones के लिए या अन्य कंपनियों के लिए, या दोनों के लिए कंपोनेंट बनाएगा।

जल्द होगा ऐलान

सूत्र ने कहा कि दिन के अंत में राज्य सरकार की ओर से एक आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है, Foxconn के चेयरमैन यंग लियू (Young Liu) राज्य के मुख्यमंत्री के साथ हस्ताक्षर समारोह में भाग लेंगे। बता दें कि यंग लियू इस समय संघीय सरकार के सेमीकंडक्टर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत में हैं।

रॉयटर्स ने पिछले साल रिपोर्ट दी थी कि Foxconn ने चीन से परे अपने दांव को फैलाने के लिए 2024 के अंत तक तमिलनाडु में अपने iPhone फैक्टरी में कार्यबल को चार गुना करने की योजना बनाई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News