वेदांता के साथ Foxconn ने तोड़ी डील, भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने का था प्लान
punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 05:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने सोमवार को जानकारी दी है कि वह वेदांता लिमिटेड के साथ एक जॉइंट वेंचर (JV) से बाहर निकल रही है, जिसे भारत से सेमीकंडक्टर बनाने के लिए बनाया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार ताइवान की कंपनी ने कहा, "फॉक्सकॉन अब वेदांता की पूर्ण स्वामित्व वाली एंटिटी से फॉक्सकॉन नाम को हटाने के लिए काम कर रहा है। फॉक्सकॉन का एंटिटी से कोई संबंध नहीं है और इसके ऑरिजनल नाम को बनाए रखने के प्रयासों से भविष्य के हितधारकों के लिए भ्रम पैदा होगा।'' कहा गया है कि फॉक्सकॉन भारत के सेमीकंडक्टर डेवलपमेंट की दिशा को लेकर आश्वस्त है।
रिपोर्ट के अनुसार फॉक्सकॉन का कहना है "हम सरकार की मेक इन इंडिया का पुरजोर समर्थन करना जारी रखेंगे और अन्य लोकल पार्टनरशिप स्थापित करेंगे जो हितधारकों की जरूरतों को पूरा करेंगी।" फॉक्सकॉन और वेदांता ने पिछले साल गुजरात में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले प्रोडक्शन प्लांट स्थापित करने के लिए 19.5 बिलियन डॉलर का निवेश करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
धोलेरा में हुई थी प्लांट की घोषणा
गुजरात के अहमदाबाद के पास धोलेरा स्पेशल इंवेस्टमेंट रीजन में प्लांट की घोषणा की गई थी। गुजरात सेमीकंडक्टर पॉलिसी 2022-27' के तहत सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को भारी सब्सिडी और इंसेटिव मिलने की संभावना थी, जिसमें लैंड पर्चेंज पर शून्य स्टांप ड्यूटी और सब्सिडी वाली पानी और बिजली शामिल थी।