पाकिस्तान को लेकर Moody''s की चेतावनी, पाक अर्थव्यवस्था को लगेगा झटका, भारत पर नहीं होगा असर
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 05:28 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से भारत की अर्थव्यवस्था पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा, जबकि पाकिस्तान के लिए यह आर्थिक रूप से नुकसानदायक हो सकता है। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पाकिस्तान की विदेशी मुद्रा पर दबाव बढ़ सकता है और उसकी विकास दर प्रभावित हो सकती है।
मूडीज ने कहा कि भारत-पाक व्यापारिक संबंध बेहद सीमित हैं- भारत के कुल निर्यात में पाकिस्तान की हिस्सेदारी 0.5% से भी कम है। इसलिए भारत की आर्थिक गतिविधियों पर इसका कोई बड़ा असर नहीं होगा।
यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी। भारत ने इस हमले में पाकिस्तान के तीन नागरिकों सहित पांच आतंकवादियों की पहचान की है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।
मूडीज का मानना है कि बढ़ते तनाव से पाकिस्तान के बाहरी वित्तपोषण पर असर पड़ सकता है और उसका विदेशी मुद्रा भंडार, जो पहले से ही सीमित है, और कमजोर हो सकता है। IMF 9 मई को पाकिस्तान के साथ 1.3 अरब डॉलर के जलवायु ऋण के प्रस्ताव की समीक्षा करेगा।
हालांकि मूडीज ने आगाह किया कि अगर भारत में रक्षा खर्च बढ़ता है, तो यह देश के राजकोषीय संतुलन पर असर डाल सकता है, लेकिन भारत की आर्थिक स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है, जिसमें निजी खपत और सार्वजनिक निवेश की अहम भूमिका है।