1 से 31 मई तक बैंकिंग प्लान करें सोच-समझकर, पूरे महीने 13 दिन की छुट्टियां

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 12:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मई का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आपको इस महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो पहले RBI द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर देख लें। 1 मई से लेकर 31 मई तक बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। यहां देखें मई महीने में आपके राज्य और शहर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे। 

मई में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 1 मई: मजदूर दिवस/ महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 4 मई 2025 (रविवार):साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 9 मई: 9 मई को रवींद्रनाथ टैगोर जयंती के अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 मई 2025 (दूसरा शनिवार): आरबीआई के नियमों के अनुसार महीने के दूसरा शनिवार को बैंक अवकाश होता है। इसलिए इस दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
  • 11 मई 2025 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 12 मई: 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के कारण अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 16 मई: राज्य दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 मई 2025 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 मई 2025 (चौथा शनिवार): चौथा शनिवार बैंक अवकाश होता है।
  • 25 मई 2025 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश।
  • 26 मई: काजी नजरूल इस्लाम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सोमवार को अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
  • 29 मई: 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
  • 30 मई 2025 (शुक्रवार): श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस के कारण पंजाब में बैंक बंद रह सकते हैं।

डिजिटल बैंकिंग काम करते रहेंगे 

बैंक ब्रांच होने के बावजूद, UPI, IMPS, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल ऐप जैसे डिजिटल बैंकिंग विकल्प काम करते रहेंगे। इसके जरिये पैसा ट्रांसफर, बिल भुगतान और अन्य बैंकिंग सेवाओं चलती रहेंगी। इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर छुट्टी वाले दिन भी बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। 

मई में शेयर बाजार में 9 दिन कारोबार नहीं

मई 2025 में शेयर बाजार में 9 दिन कारोबार नहीं होगा। इसमें 8 दिन शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा शेयर बाजार 1 मई को मजदूर दिवस या महाराष्ट्र दिन पर भी बंद रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News