Company Result: वेदांता ने तोड़े मुनाफे के रिकॉर्ड, आर्सेलरमित्तल और उज्जीवन बैंक को झटका
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 05:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः खनन और धातु क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड ने मार्च तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध लाभ 154.4% की छलांग लगाकर ₹3,483 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹1,369 करोड़ था। कंपनी की आय भी बढ़कर ₹41,216 करोड़ हो गई, जो पहले ₹36,093 करोड़ थी। वेदांता के कार्यकारी निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा कि एल्युमिनियम और जिंक का रिकॉर्ड उत्पादन और लागत में कटौती इस सफलता के प्रमुख कारण हैं। उन्होंने आगामी वित्त वर्ष में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
आर्सेलरमित्तल का शुद्ध लाभ 14% घटा
दूसरी ओर वैश्विक इस्पात उत्पादक आर्सेलरमित्तल को इस तिमाही में झटका लगा है। जनवरी-मार्च 2025 में कंपनी का शुद्ध लाभ 14% गिरकर $805 मिलियन (लगभग ₹6,700 करोड़) रह गया, जो पिछले वर्ष $938 मिलियन था। कंपनी ने कमजोर वैश्विक मांग और व्यापारिक अनिश्चितताओं को इस गिरावट की वजह बताया है। CEO आदित्य मित्तल ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक अनिश्चितताएं कारोबारी भरोसे पर असर डाल रही हैं।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक को भी तगड़ा झटका
इस बीच, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक को भी तगड़ा झटका लगा है। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 75% गिरकर ₹83.39 करोड़ रह गया, जो एक साल पहले ₹329.63 करोड़ था। हालांकि, बैंक की कुल आय ₹1,843 करोड़ रही, जो पिछले साल से थोड़ी अधिक है। बैंक की संपत्ति गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन शुद्ध एनपीए बढ़कर 0.49% हो गया।