भारत में एंट्री से पहले Tesla ने शुरू किया Model 3 बुकिंग अमाउंट का रिफंड
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 03:48 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः Tesla Inc. ने भारत में अपनी उपस्थिति को लेकर बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपने भारतीय कार्यालय के जरिए 2016 में Model 3 बुक कराने वाले ग्राहकों को बुकिंग राशि वापस करनी शुरू कर दी है। टेस्ला ने ग्राहकों को सूचित किया है कि फिलहाल बुकिंग अमाउंट रिफंड किया जा रहा है और जब भारत में कंपनी के ऑफर्स अंतिम रूप ले लेंगे, तो उन्हें दोबारा संपर्क किया जाएगा।
Elon Musk के नेतृत्व वाली Tesla ने Model 3 के पुराने वर्जन के बंद हो जाने के चलते यह रिफंड प्रक्रिया शुरू की है। यह कदम ऐसे समय आया है जब कंपनी भारत में प्रवेश की रणनीति पर तेजी से काम कर रही है। लंबे समय से उच्च इम्पोर्ट ड्यूटी के चलते भारत में Tesla के लॉन्च में देरी हो रही थी लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में मस्क ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा था कि वह इस साल के अंत तक भारत का दौरा करेंगे। यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत हो रही है, जिसमें ऑटो सेक्टर के टैरिफ घटाने पर भी चर्चा शामिल है। अगर टैरिफ स्ट्रक्चर में बदलाव होता है, तो यह Tesla की दीर्घकालिक भारतीय योजनाओं के लिए बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकता है।
गौरतलब है कि बीते साल Tesla को वैश्विक वाहन डिलीवरी में गिरावट का सामना करना पड़ा, जबकि चीन की BYD कंपनी उसके लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है। भारत जैसे तेजी से बढ़ते बाजार में कदम रखकर Tesla अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है।
हालांकि, Tesla की एंट्री से देशी कार निर्माताओं पर दबाव बढ़ सकता है, जो भारतीय ऑटो उद्योग में हजारों लोगों को रोजगार देते हैं। इसके बावजूद, भारत में बढ़ती समृद्धि और इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ते रुझान के चलते टेस्ला को एक बड़ा अवसर नजर आ रहा है।