शेयर मार्केट में दिल खोलकर पैसा लगा रहे हैं विदेशी निवेशक, तीन सप्‍ताह में खरीदे 44481 करोड़ रुपए के शेयर

punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2022 - 11:43 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर विदेशी निवेशकों को लुभाने लगा है। इसका पता अगस्‍त के तीन सप्‍ताह में विदेशी निवेशकों द्वारा की गई ताबड़तोड़ खरीदारी से चलता है। एनएसडीएल (NSDL) के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने 1 अगस्त से 19 अगस्त के बीच इंडियन मार्केट में 44,481 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे हैं। किसी एक महीने में यह विदेशी निवेशकों की इंडियन मार्केट में यह सबसे बड़ी खरीदारी है। इस अवधि में डेट मार्केट में भी विदेशी निवेशकों ने निवेश किया है लेकिन वह शेयरों के मुकाबले काफी कम है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की पहली छमाही में विदेशी निवेशक बिकवाल रहे थे। जुलाई से विदेशी निवेशकों ने खरीदारी शुरू की है। अगस्त में उनकी खरीदारी में तेजी आई। इसका असर शेयर बाजारों पर भी पड़ा। अगस्त में मार्केट में अच्छी तेजी आई है। सेंसेक्स ने 60,000 अंक का स्तर फिर से पार कर लिया है।

जनवरी से जून तक रहे बिकवाली

साल 2022 की शुरुआत से ही बिकवाल बने हुए थे। जनवरी से जून के दौरान विदेशी निवेशकों ने इंडियन मार्केट में 2,17,358 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी। सबसे ज्यादा 50,203 करोड़ रुपए की बिकवाली सिर्फ जून में हुई। इस साल अब तक विदेशी निवेशकों की कुल बिकवाली घटकर 1,67,888 करोड़ रुपए रह गई है। जुलाई में विदेशी निवेशकों ने 4,989 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी। वहीं 1 से 19 अगस्त के बीच विदेशी निवेशकों ने डेट मार्केट में करीब 1,674 करोड़ रुपए का निवेश किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News