जेवर एयरपोर्ट के पास प्रॉपर्टी में निवेश का बड़ा मौका, जानिए स्कीम से जुड़ी पूरी जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 01:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप जेवर एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाना चाहते हैं तो यमुना अथॉरिटी आपको इसका मौका दे रही है। अथॉरिटी की आज से एक खास स्कीम शुरू हुई है, जिसमें रेजीडेंशियल और इंडस्ट्रियल प्लाट ऑफर किए जा रहे हैं अगर आप भी प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं तो आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। अथॉरिटी ने भुगतान के लिए शर्तें भी आकर्षक रखी हैं। इसके साथ ही नोएडा अथॉरिटी भी कई प्लाट के लिए स्कीम लेकर आई है। फिलहाल दिल्ली एनसीआर में जेवर एयरपोर्ट का क्षेत्र प्रॉपर्टी में निवेश के हिसाब से काफी आकर्षक बना हुआ है। एयरपोर्ट के डेवलमेंट के साथ क्षेत्र में प्रॉपर्टी की मांग देखने को मिल रही है।

क्या है यमुना अथॉरिटी की योजना

यमुना अथॉरिटी एयरपोर्ट के करीब 477 प्लाट की योजना लेकर आई है। प्लाट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर होगी। प्लाट के लिए ड्रॉ नवंबर में निकाला जाएगा। ड्रॉ में नाम आने पर आवेदक 2 से 6 किस्त में अपना पैसा जमा करा सकते हैं। हालांकि अथॉरिटी ने साफ किया है कि स्कीम में उन लोगों को वरीयता मिलेगी जो एकमुश्त पैसा चुकाएंगे। ये सभी प्लाट धनौरी वेटलैंड और जेवर एयरपोर्ट से सटे क्षेत्रों मौजूद सेक्टर में हैं, अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको 10 प्रतिशत रकम साथ ही जमा करानी होगी। योजना में 60 वर्ग मीटर के 16 प्लाट, 90 वर्ग मीटर के 19 प्लाट, 120 वर्ग मीटर के 262 प्लाट, 162 वर्ग मीटर के 40 प्लाट, 200 वर्ग मीटर के 67 प्लाट, 300 वर्ग मीटर के 56 प्लाट होंगे वहीं कुछ बड़े प्लाट भी योजना में रखे गए हैं।

नोएडा में भी 273 प्लाट की योजना

वहीं नोएडा में भी 273 प्लाट की योजना में आप आवेदन कर सकते हैं। यमुना अथॉरिटी से अलग यहां प्लाट बोली के आधार पर मिलेंगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा में अब प्लाट का आवंटन डीडीए की तर्ज पर हो रहा है। योजना के मुताबिक नोएडा के 31,33,34,35, 43, 44,47,51,52,105,108,93बी और 151 में प्लाट का आवंटन किया जाएगा। यहां प्लाट का रिजर्व प्राइस 56620 रुपए प्रति वर्द मीटर रखा गया है। योजना में आवेदन की समयसीमा शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 सितंबर है। अथॉरिटी के द्वारा तय तारीख पर प्लाट के लिए ई-बोली लगाई जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News