Gold पर आई बड़ी खबर, कीमत 6 महीने के उच्चतम स्तर पर

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 05:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 27 नवंबर को सोने की कीमत छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। कमजोर अमेरिकी डॉलर से गोल्ड की कीमत प्रभावित हुई। निवेशकों की नजर इस हफ्ते के अंत में आने वाले अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों पर है। स्पॉट गोल्ड 0.5 फीसदी बढ़कर 2,010.99 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो कि 16 मई के बाद का उच्चतम स्तर है। अमेरिकी सोना वायदा 0.4 फीसदी बढ़कर 2,011.70 डॉलर प्रति औंस हो गया।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस हफ्ते अमेरिका से आने वाले आर्थिक आंकड़े यह तय करेंगे कि सोना 2,000 डॉलर प्रति औंस से ऊपर रहेगा या नहीं। बाजार का ध्यान अब 29 नवंबर को जारी होने वाले अमेरिका के तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों पर है।

स्पॉट सिल्वर 1.4 फीसदी बढ़कर 24.65 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लैटिनम 0.2 फीसदी बढ़कर 932.81 डॉलर हो गया और पैलेडियम 0.6 फीसदी बढ़कर 1,075.01 डॉलर प्रति औंस हो गया। डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.1 फीसदी नीचे गिर गया। यह पिछले हफ्ते दो महीने के निचले स्तर पर पहुंचा था और अब भी डॉलर इंडेक्स इस स्तर से ज्यादा दूर नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News