Amazon की ई-बुक रीडर किंडल अब 5 भारतीय भाषाआें में उपलब्ध

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2016 - 04:56 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेजन की ई-बुक रीडर किंडल अब हिंदी, गुजराती व मलयालम सहित पांच भारतीय भाषाआें की पठन सामग्री का भी समर्थन करेगी। अमेजन के इस कदम से उसे भारत में तेजी से बढ़ते ‘डिजिटल क्षेत्रीय कंटेंट’ बाजार में मजबूत बनने में मदद मिलेगी।

अमेजन किंडल के निदेशक संजीव झा ने कहा, ‘हम हिंदी, तमिल, मराठी, गुजराती व मलयालम में हजारों डिजिटल किताबें शामिल कर रहे हैं।’ इन किताबों में बड़ी संख्या में क्लासिक किताबें व बेस्ट सेलर शामिल हैंं। पाठक इन किताबों को किंडल ई-रीडर व किंडल एप्प पर पढ़ सकते हैं।

किंडल अंग्रेजी के साथ साथ चीनी, जर्मन, फ्रांसीसी व जापानी सहित अनेक भाषाओं को पहले ही समर्थन कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News