करेंसी मार्केट में हुआ बड़ा बदलाव, भारतीय रुपए के आगे झुका डॉलर

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 12:43 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती और खुदरा मुद्रास्फीति में नरमी जैसे सकारात्मक आर्थिक संकेतों के चलते बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे मजबूत होकर 85.05 पर पहुंच गया। मंगलवार को यह 85.36 के स्तर पर स्थिर रहा था।

मजबूती के पीछे ये कारण

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, मजबूत घरेलू इक्विटी बाजार और खुदरा महंगाई दर में गिरावट से रुपए को समर्थन मिला। अप्रैल में CPI आधारित महंगाई दर घटकर 3.16% पर आ गई, जो जुलाई 2019 के बाद सबसे निचला स्तर है।

रुपए पर दबाव के कारक

हालांकि, ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी और विदेशी पूंजी निकासी ने रुपए की मजबूती को सीमित किया। ब्रेंट क्रूड 0.54% की गिरावट के बाद भी 66.27 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है, जो भारत के लिए आयात लागत बढ़ा सकता है।

डॉलर इंडेक्स और बाजार स्थिति

डॉलर इंडेक्स 0.05% की गिरावट के साथ 100.95 पर रहा। इस बीच बीएसई सेंसेक्स 250.80 अंक चढ़कर 81,399.02 और निफ्टी 58.45 अंक बढ़कर 24,636.80 पर पहुंच गया।

एफआईआई की गतिविधियां

मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 476.86 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

नीतिगत दरों में कटौती की संभावना

महंगाई के आंकड़ों के बाद भारतीय रिजर्व बैंक के पास जून की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में कटौती की संभावना प्रबल हो गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News