भारत से टकराना पड़ा महंगा, अब इन दो देशों का बायकॉट कर रहे भारतीय पर्यटक, मालदीव जैसा होगा अंजाम

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 12:11 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान का खुला समर्थन करने वाले तुर्किये और अजरबैजान को अब भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। इन दोनों देशों की भारत-विरोधी भूमिका से नाराज भारतीय पर्यटक अब इनका बायकॉट कर रहे हैं। टूर एजेंसियों से लेकर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर्स तक हर तरफ तुर्किये और अजरबैजान की ट्रिप कैंसिल हो रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि जैसे मालदीव को भारतीय पर्यटकों की नाराजगी का खामियाजा भुगतना पड़ा था, अब वही हाल इन देशों का भी हो सकता है।

तुर्किये ने पाकिस्तान को भेजे ड्रोन, अजरबैजान ने किया पाकिस्तान का समर्थन

तुर्किये ने पाकिस्तान को हमले के लिए ड्रोन मुहैया कराए थे और कराची पोर्ट पर अपना Warship भेजा था, जिसे तुर्किये ने रुटीन एक्सरसाइज बताया था। वहीं, अजरबैजान ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए भारत पर हमले को सही ठहराया था।

भारत-तुर्किये और अजरबैजान के बीच पर्यटन संकट

इन घटनाओं के बाद तुर्किये और अजरबैजान में भारतीय पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है। 2024 में अकेले तुर्किये में 3.9 लाख भारतीय पर्यटक गए थे, जिन्होंने प्रति व्यक्ति करीब 1,000 अमेरिकी डॉलर खर्च किए थे। वहीं, अजरबैजान में भी 2.5 लाख भारतीय पर्यटक पहुंचे थे।

मालदीव की तरह इन देशों का भी होगा बॉयकॉट

जैसे मालदीव को 'इंडिया आउट' अभियान के बाद बॉयकॉट का सामना करना पड़ा था, वैसे ही तुर्किये और अजरबैजान का भी बॉयकॉट अब बढ़ता जा रहा है। कई टूरिस्ट एजेंसियां तुर्किये और अजरबैजान की ट्रिप्स को कैंसिल करने पर पूरा रिफंड दे रही हैं, जबकि कुछ सिंगर्स ने इन देशों में अपनी कॉन्सर्ट करने से इनकार कर दिया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News