महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी: सिर्फ 2 साल में पाएं इतने रूपए का फिक्स रिटर्न, जानें कैसे करें निवेश

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 12:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क। अगर आप अपनी बचत पर बेहतर रिटर्न चाहती हैं तो भारत सरकार की 'महिला सम्मान बचत पत्र' योजना आपके लिए एक शानदार विकल्प है। यह एक शॉर्ट टर्म सेविंग स्कीम है जिसे खास तौर पर महिलाओं को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है।

क्या है यह योजना?

'महिला सम्मान बचत पत्र' योजना के तहत आप 2 साल के लिए अधिकतम 2 लाख रुपये तक का निवेश कर सकती हैं। इस योजना में फिलहाल 7.5% सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है जोकि कई अन्य बचत योजनाओं से काफी आकर्षक है।

कहां खोलें अकाउंट?

आप अपना महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में आसानी से खुलवा सकती हैं।

 

यह भी पढ़ें: बस और कार की टक्कर से सड़क पर मचा कोहराम, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, Video का मंजर देख कांप उठे लोग

 

कितना मिलेगा रिटर्न?

आइए एक उदाहरण से समझते हैं कि आपको कितना फायदा हो सकता है:

अगर कोई महिला इस योजना में 2,00,000 रुपये की एकमुश्त राशि 2 साल के लिए जमा करती है तो कैलकुलेशन के मुताबिक दो साल बाद उसे 32,044 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे। यानी 2 साल बाद आपके पास कुल 2,32,044 रुपये का फंड तैयार होगा।

यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद करने के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News