ONDC से जुड़े MSME की कमाई में 20% तक इजाफा, ई-कॉमर्स दिग्गजों को दे रहे चुनौती

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 05:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकारी डिजिटल व्यापार मंच ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) अब छोटे और मझोले कारोबारियों (MSME) के लिए गेम-चेंजर साबित हो रहा है। ईजी पे की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मंच से जुड़ने वाले एमएसएमई की आय में औसतन 20% तक की वृद्धि दर्ज की गई है। यह बढ़त विशेष रूप से छोटे और मझोले शहरों में देखने को मिली है, जहां ये कारोबारी अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से सीधे प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, ओएनडीसी से सबसे अधिक एमएसएमई राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से जुड़े हैं। इन राज्यों में डिजिटल व्यापार को अपनाने की रफ्तार तेज है। पिछले एक साल में ईजी पे ने इस मंच से जुड़े एमएसएमई की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखा है। कंपनी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026-27 तक ओएनडीसी प्लेटफॉर्म पर एक लाख से अधिक एमएसएमई कारोबार जुड़ जाएंगे।

बिजनेस को मिली डिजिटल ताकत

ईजी पे के मैनेजिंग डायरेक्टर निलय पटेल ने कहा कि, “ओएनडीसी के साथ हमारा गठजोड़ यह दर्शाता है कि अब छोटे शहरों से भी कारोबार करना आसान और सुलभ हो गया है। यह मंच व्यापार को डेमोक्रेटिक और डीसेंट्रलाइज्ड बनाता है, जिससे छोटे व्यापारी भी बड़े ब्रांड्स से मुकाबला कर सकते हैं।”

ईजी पे उन शुरुआती फिनटेक कंपनियों में से है, जो ओएनडीसी पर रिटेल और फाइनेंशियल सर्विसेज को जोड़कर एमएसएमई को डिजिटल भुगतान और ऑनलाइन बिक्री जैसे सुविधाएं प्रदान कर रही है। इससे छोटे व्यापारियों की पहुंच और मुनाफा दोनों में इजाफा हो रहा है।

डिजिटल इकॉनमी में छोटे कारोबारियों की बड़ी भूमिका

ओएनडीसी का यह मॉडल देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों में व्यापार को डिजिटल रूप से सशक्त बना रहा है। यह मंच न केवल तकनीकी सहायता देता है, बल्कि एमएसएमई को बड़े बाजारों से जोड़कर उन्हें डिजिटल इकॉनमी में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर करता है।

ONDC और EasyPay जैसे प्लेटफॉर्म्स के सहयोग से छोटे व्यापारी अब डिजिटल क्रांति का हिस्सा बन रहे हैं — जहां उनकी पहचान न केवल स्थानीय, बल्कि ग्लोबल मार्केट तक भी बन रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News