Air India और इंडिगो ने दी ग्राहकों को राहत, एक बार मुफ्त में बदल सकेंगे यात्रा की तारीख

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 02:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत समेत दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के कहर को देखते हुए लोग अपनी यात्रा को टाल रहे हैं। इस बीच एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। 

एयर इंडिया ने भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों के कारण अनिश्चितताओं के मद्देनजर सभी घरेलू उड़ानों के लिए तारीख या उड़ान संख्या में एक बार मुफ्त में बदलाव करने की सुविधा दी है। कंपनी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अब एयर इंडिया के यात्री कोरोना की वजह से अपनी यात्रा को बदल सकते हैं।

PunjabKesari

कंपनी ने किया ट्वीट 
एयर इंडिया ने ट्वीट में कहा, कोविड मामलों में बढ़ोतरी के कारण हाल की अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया 31.03.22 को या उससे पहले कंफर्म यात्रा के साथ सभी घरेलू टिकटों (098) के लिए तारीख या उड़ान संख्या में बदलाव के लिए ‘एक फ्री चेंज’ की पेशकश कर रही है।

PunjabKesari

इंडिगो ने ग्राहकों को दी ये राहत
इंडिगो ने कहा कि ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए विमानन कंपनी चेंज फीस माफ कर रही है और 31 मार्च 2022 तक की उड़ानों के लिए 31 जनवरी 2022 तक की गई सभी नई और मौजूदा बुकिंग के लिए फ्री चेंजेस की पेशकश कर रही है। इसके लिए कोई चेंज फीस नहीं ली जाएगी। इंडिगो, जिसके पास 275 से अधिक विमानों का बेड़ा है, ने दिसंबर में रोजाना लगभग 1,500 उड़ानें संचालित कीं। नवंबर में एयरलाइन की घरेलू बाजार हिस्सेदारी 54.3% थी।

इंडिगो ने अपनी फ्लाइट संख्‍या में 20 फीसदी कटौती करने का निर्णय लिया है। कंपनी का कहना है कि यात्रा शुरू करने से कम से कम 72 घंटे पहले फ्लाइट रद्द की जाएगी और ग्राहकों को अगली फ्लाइट में शिफ्ट किया जाएगा।

PunjabKesari

स्पाइसजेट ने भी किया ये ऐलान
वहीं, घरेलू एयरलाइन स्पाइसजेट ने भी यात्रियों को बड़ी राहत दी है। स्पाइसजेट से सफर करने वाली यात्री अब अपनी यात्रा की तारीख में बदलाव कर सकते हैं। अगर आप फ्लाइट टिकट बुक कर चुके हैं लेकिन किसी कारण तय तारीख में सफर नहीं कर सकते तो स्पाइसजेट के फ्री डेट चेंज ऑफर के तहत आप फ्रेश बुकिंग करा सकते हैं। इस ऑफर के तहत आप 8 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक फ्लाइट की बुकिंग करा सकते हैं। इस ऑफर के तहत आप 31 मार्च 2022 तक यात्रा कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News