यात्रियों के लिए अलर्ट! EaseMyTrip ने जारी की Travel Advisory
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 04:59 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म ईजमाईट्रिप ने अपने ग्राहकों को तुर्किये और अजरबैजान की यात्रा से बचने की सलाह दी है। कंपनी ने कहा कि जब तक यात्रा बेहद आवश्यक न हो, इन देशों की योजना टालें क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान को समर्थन दिया है।
कंपनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, “हम यात्रियों से आग्रह करते हैं कि वे पहलगाम हमले और सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए सतर्क रहें और किसी भी संवेदनशील क्षेत्र की यात्रा से पहले आधिकारिक सलाह अवश्य लें।”
ईजमाईट्रिप के चेयरमैन निशांत पिट्टी ने भी कहा कि वह हालात को लेकर बेहद चिंतित हैं और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना आवश्यक है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की सेना ने 7-8 मई की रात को ड्रोन तथा अन्य हथियारों का इस्तेमाल करते हुए पूरे पश्चिमी सीमा क्षेत्र में कई हमले किए, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब के कई शहरों में ब्लैकआउट कर दिया गया।