Stock Market: सुबह की गिरावट के बाद रॉकेट बना शेयर बाजार, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 04:17 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः बीते कुछ हफ्तों से शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था। गुरुवार को भी शुरुआती कारोबरा में बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा था लेकिन कुछ समय बाद बाजार ने बाजी पलटी और देखते-देखते सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा उछल गया, जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया। शुरुआती गिरावट के बाद दोपहर तक बाजार ने ऐसी पलटी मारी कि महज 215 मिनट में सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तर से ऊंचाई पर पहुंच गए, जिससे बाजार निवेशकों को 9.45 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ।
सुबह गिरावट, फिर जोरदार उछाल
गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11 बजे तक 488.96 अंकों की गिरावट के साथ 80,467.37 पर कारोबार कर रहा था। इसी दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 171.9 अंक गिरकर कमजोर प्रदर्शन कर रहा था लेकिन इसके बाद बाजार में जोरदार उछाल आया। दोपहर 2:30 बजे तक सेंसेक्स 1,850.37 अंकों की तेजी के साथ 82,317.74 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी ने भी 562.2 अंकों की बढ़त के साथ 24,857.75 का स्तर छू लिया।
तेजी के पीछे का कारण
इस तेजी के पीछे आईटी सेक्टर के दिग्गज शेयरों जैसे टीसीएस और इंफोसिस में आई उछाल को मुख्य कारण माना जा रहा है। इन शेयरों में 2.50% से अधिक की तेजी देखी गई, जिसने बाजार को मजबूती दी।
निवेशकों को मिला भारी लाभ
मार्केट कैप में उछाल के कारण निवेशकों को भारी मुनाफा हुआ।
- सुबह 11 बजे: बीएसई का मार्केट कैप ₹4,51,12,574.18 करोड़ था।
- 215 मिनट बाद: मार्केट कैप ₹4,60,57,441.61 करोड़ पर पहुंच गया।
- कुल लाभ: निवेशकों को ₹9,44,867.43 करोड़ का फायदा हुआ।
विशेषज्ञों का नजरिया
शेयर बाजार में इस तरह की तेज बढ़त को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की खरीदारी और मजबूत वैश्विक संकेतों का नतीजा बताया जा रहा है। इसके अलावा आईटी सेक्टर में सकारात्मक प्रदर्शन और बेहतर कॉर्पोरेट परिणामों ने भी बाजार को समर्थन दिया।
क्या निवेशकों के लिए आगे भी है मौका?
विशेषज्ञों का मानना है कि आईटी, बैंकिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में निवेशकों के पास आगे भी कमाई का अवसर रहेगा। हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव का ध्यान रखते हुए निवेशकों को सतर्कता से काम लेना चाहिए।