शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, निवेशकों ने कमाए 3 लाख करोड़, बाजार में तेजी के चार बड़े कारण
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 01:23 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः बुधवार (28 जनवरी 2026) को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। BSE का Sensex 600 अंकों की उछाल के साथ 82,503.97 तक पहुंचा, जबकि Nifty 50 ने 25372 के स्तर को पार किया। इस तेजी के चलते निवेशकों ने लगभग 3 लाख करोड़ रुपए की कमाई की।
विशेषज्ञों के अनुसार बाजार में तेजी के पीछे चार मुख्य वजहें हैं:
India-EU Trade Deal – भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच हुए व्यापार समझौते ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। इस समझौते से सामानों पर टैरिफ कम होंगे और अमेरिका पर निर्भरता घटेगी।
रुपया मजबूत – अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 91.57 पर पहुंचा, जिससे बाजार को मजबूती मिली।
डॉलर इंडेक्स 4 साल के निचले स्तर पर – डॉलर इंडेक्स में गिरावट से भारतीय इक्विटी और करेंसी को राहत मिली।
सकारात्मक ग्लोबल संकेत – अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच ट्रेड टेंशन कम होने के संकेत और एशियाई बाजार में सुधार ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया।
