राहुल के भाषण का वीडियो हुआ VIRAL, देख चुके हैं 5 लाख से ज्यादा लोग

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 12 जनवरी को अपनी पार्टी की जनसंवेदना रैली में बोलते हुए भाजपा पर निशाना साधा था। उन्‍होंने भाजपा और आरएसएस पर लोगों में ‘भय’ का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया था और एक अलग ही अंदाज में पार्टी का प्रचार किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें कुछ दिनों पहले शिवजी की तस्वीर देखी तो उसमें कांग्रेस का चुनाव चिह्न नजर आया। इसी तरह से गुरु नानकजी की फोटो में कांग्रेस का चिह्न दिखा, ऐसे ही राहुल गांधी ने भाजपा पर डर की राजनीति करने की बात कही।


राहुल गांधी के इस भाषण का लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया था। राहुल गांधी के यूट्यूब पर डाले गए भाषण को 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस वीडियो को पर राहुल गांधी पर एक बार फिर से चुटकी ली जा रही है। वहीं इस वीडियो में थोड़े फनी चेंज किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News