VIDEO : टीचर से पड़ी डांट तो बच्चा बोला- पापा पुलिस में है, गोली मार देगा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 09:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब वीडियोज वायरल होते रहते है, ऐसा ही एक वीडियो तेजी से फैल रहा है। बता दें कि इस वीडियों में टीचर बच्चे की पिटाई करती नजर आ रही है, जिसके बाद छात्र ने जो जवाब दिया उसे देख आप भी हंस-हंस कर पागल हो जाएंगे। अभी कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें टीचर से बात करते हुए बच्चा 'मैंने खट्टी टॉफी खाई है, मैं कुछ भी कर सकता हूं' कहता हुआ नजर आता है।

वीडियो में हंसने योग्य बात

सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चा रोते हुए अपनी टीचर को बताता है कि उसके पापा पुलिस में हैं। इसके बाद टीचर जब उससे पूछती है कि, क्या करें आपके पापा पुलिस में हैं तो? टीचर को इसका जवाब देते हुए बच्चा कहता है, 'मार देगा गोली, संदूक के ऊपर रखी है।' इसके बाद टीचर पूछती है कि मुझे मारोगे तो बच्चा हां में अपना सिर घूमाता है। बच्चे के इस जवाब के कारण वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

लोगों ने कमेंट में कहा..

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @mpanktiya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'चाचा हमारे विधायक हैं पुराना हो गया, अब के बच्चे- पापा हमारे पुलिस में हैं मैडम जी।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 20 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है- बच्चे मन के सच्चे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News