वैकुंठ चतुर्दशी पर उज्जैन के गोपाल मंदिर पर हुआ हरि का हर से मिलन

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 05:18 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कार्तिक शुक्ल की वैकुंठ चतुर्दशी पर शनिवार को ठीक रात 12 बजे हुए हरि से हर का मिलन, रात 11 बजे बाबा महाकाल पालकी में सवार होकर लाव लश्कर के साथ भगवान विष्णु 'हरि' से मिलने गोपाल मंदिर पहुंचे। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासन ने आयोजन सादगी से करवाने का निर्णय लिया सवारी में केवल पुजारी, पालकी उठाने वाले कहार और ड्यूटी पर तैनात अधिकारी कर्मचारी ही शामिल हो सके। प्रशासन ने महाकाल मंदिर से गोपाल मंदिर तक सवारी मार्ग को बैरिकेड से बंद कर दिया। इसके साथ ही आम आदमी को महाकाल की सवारी में आने पर भी प्रतिबंध लगाया था। 
PunjabKesari, Ujjain Gopal mandir, Gopal mandir Ujjain, Gopal mandir Ujjain Madhya pradesh, Baikunth Chaturdashi, baikunth chaturdashi 2020, Hari har Utsav,  Hari har Utsav Gopal Mandir, Dharmik Sthal, Religious Place In india, Hindu Teerth Sthal
दरअसल सदियों से चली आ रही परंपरा का इस वर्ष भी विधि पूर्वक निर्वहन किया गया, हर वर्ष वैकुंठ चतुर्दशी पर राजाधिराज ठीक रात 11 बजे मंदिर प्रांगण से शासकीय पूजन पाठ के बाद श्री कृष्ण (विष्णु) के धाम गोपाल मंदिर पहुंचे, जहां दोनों देवताओं का मिलन हुआ और करीब 1 घण्टे तक विधि विधान से पूजन हुआ, भगवान महाकाल की ओर से गोपाल जी को बिल्व पत्र की माला अर्पित की गई, वहीं गोपाल जी की ओर से महाकाल को तुलसी की माला पहनाई गई जिसे हरि से हर के मिलन के रूप में देखा जाता है जिसमे लाखो की तादाद में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं लेकिन कोविड 19 के चलते इस वर्ष श्रद्दालुओ के दर्शन पर पूर्णतः प्रतिबंध किया गया था।। इस दौरान पुजारियों और श्रद्धालुओं की संख्या भी बेहद सीमित रखी गई। पूरे मार्ग में भारी पुलिस बल तैनात रहा। मार्ग को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। हालाकि कुछ जगहों पर सवारी जरूर रूकी। जिसके बाद पालकी में सवार राजाधिराज महाकाल समय पर गोपाल मंदिर पहुंचे। सवारी के गोपाल मंदिर पहुंचने पर परंपरा अनुसार दोनों मंदिर के पुजारियों ने मध्यरात्रि में हरि हर मिलन कराया।  वहीं क्षेत्र में रहने वाले श्रद्धालुओंं को भी दर्शन से वंचित रखा था।
PunjabKesari, Ujjain Gopal mandir, Gopal mandir Ujjain, Gopal mandir Ujjain Madhya pradesh, Baikunth Chaturdashi, baikunth chaturdashi 2020, Hari har Utsav,  Hari har Utsav Gopal Mandir, Dharmik Sthal, Religious Place In india, Hindu Teerth Sthal
श्रद्धालुओं को कहना था हर वर्ष पालकी के दर्शन  हम सब पास से ही करते है लेकिन इस वर्ष प्रशासन ने चेनल पर ताले लगवा दिए है। पुलिस ने सख्ती कर किसी को भी बाहर नही निकलने दिया। कलेक्टर आशीष सिंह ओर एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने आदेश जारी करते हुए व कहा कि शासकीय गाइड लाइन के अनुसार धारा 144 का उपयोग करते हुए धार्मिक व सामाजिक जुलूस पर प्रतिबंध लगाया गया है साथ ही हरि से हर के मिलन पर भी किसी भी श्रद्धलुओं को आने नही दिया गया है। सभी के भाग लेने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा, हरि हर मिलन से पहले आस पास के घरों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, जिससे माहौल शांति मय बना रहे और मंदिर के पुजारियों द्वारा ही परंपरा का निर्वाहन हो सके। जो आज देखने को मिला भी।

PunjabKesari, Ujjain Gopal mandir, Gopal mandir Ujjain, Gopal mandir Ujjain Madhya pradesh, Baikunth Chaturdashi, baikunth chaturdashi 2020, Hari har Utsav,  Hari har Utsav Gopal Mandir, Dharmik Sthal, Religious Place In india, Hindu Teerth Sthal


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News