नवी मुंबई में सामना के कार्यालय पर पथराव

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 08:39 PM (IST)

मुंबई : शिवसेना के मुखपत्र सामना के नवी मुंबई में कार्यालय पर पथराव किया गया। मराठा समुदाय द्वारा निकाले गए ‘‘मौन जुलूस’’ के प्रसंग में अखबार में कार्टून प्रकाशित करने को लेकर संभवत: यह हमला किया गया।   पुलिस ने बताया कि बाद में मराठा समर्थक सामाजिक संगठन ‘संभाजी ब्रिगेड’ ने हमले की जिम्मेदारी ली। पुलिस के मुताबिक तीन युवक वाहन से दोपहर पौने दो बजे नवी मुंबई के सनपडा में सामना प्रिंटिंग प्रेस भवन पहुंचे। उन्होंने प्रेस के गार्ड को बुलाया और एक पत्र लेने का आग्रह किया। 

गार्ड जब उनकी आेर जाने लगा तो युवक गाड़ी से उतर गए और प्रेस भवन की आेर जाने लगे और कथित तौर पर पथराव कर वहां से भाग निकले। उन्होंने बताया कि हमले में भवन की बाहरी दीवार का दो-तीन शीशा टूट गया। हमले के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सनपडा थाने में शिकायत दर्ज करा गई। 

संभाजी ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली और मुखपत्र में कार्टून प्रकाशित किए जाने की निंदा की।ब्रिगेड के प्रवक्ता शिवानंद भानुसे ने कहा, ‘‘हम सामना में कार्टून प्रकाशित करने की निंदा करते हैं । शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और साामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत को महाराष्ट्र की महिलाओं से माफी मांगना चाहिए । ’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News