लोकसभा चुनाव को लेकर संजय दत्त का रिएक्शन आया सामने, पिता रह चुके हैं मुंबई से सांसद और मंत्री

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2024 - 02:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने लोकसभा चुनाव में उतरने की खबरों पर रिएक्शन दिया है। खबरें सामने आ रहीं थी कि संजय दत्त हरियाणा से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अभिनेता ने इन खबरों का खंडन करते हुए साफ कहा कि वह राजनीति में फिलहाल नहीं आ रहे हैं। संजय दत्त ने एक्स पर लिखा, ''मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं। मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं तो मैं इसकी घोषणा करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा। कृपया अभी तक मेरे बारे में खबरों में जो चल रहा है उस पर विश्वास करने से बचें।''

 

पिता रह चुके हैं मुंबई से सांसद और मंत्री

बता दें कि इससे पहले  सूत्रों के हवाले से खबर थी कि अभिनेता हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।  कांग्रेस पार्टी हाईकमान संजय दत्त के नाम पर राजी हो गया है। बता दें कि उनके पिता सुनील दत्त मुंबई से सांसद और मंत्री रह चुके हैं उनकी बहन प्रिया दत्त भी सांसद रह चुकी हैं वहीं अब खबर है कि  वह करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बता दें कि संजय दत्त का हरियाणा में पुश्तैनी घर है।  संजय दत्त के पिता कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रह चुके है। इससे पहले संजय दत्त कई बार इनेलो नेता नेता अभय सिंह चौटाला के चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा आ चुके हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News