गुरु पूर्णिमा: शुभ लाभ के लिए अपने गुरु को दें राशि अनुसार Gift

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2016 - 12:20 PM (IST)

गुरु से अभिप्राय है- अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने वाला। ‘गु’ का अर्थ है गुणातीत और ‘रू’ का अर्थ रूपातीत। इस वर्ष यह पर्व आषाढ़ मास के अंतिम दिन गुरु पूर्णिमा 19 जुलाई को देश भर में मनाकर शिष्य-साधक अपने गुरुजन के प्रति आदर व श्रद्धा प्रकट करेंगे। विद्वानों के अनुसार जब भी अपने गुरु के दर्शनों के लिए जाएं तो उनके लिए कोई तोहफा अवश्य लेकर जाएं।
 
गुरु पूर्णिमा के शुभ दिन पर अवश्यक रूप से अपने गुरु जी के दर्शनों के लिए जाना चाहिए और कोई न कोई भेंट अवश्य लेकर जानी चाहिए। शुभ लाभ के लिए अपने गुरु को दें राशि अनुसार तोहफा
 
 
* मेष, कर्क, तुला और मकर राशि के जातक अपने गुरू को सफेद रंग के तोहफे दें जैसे वस्त्र, सफेद मिष्ठान, चावल, चीनी आदि।
 
* वृषभ, सिंह, वश्चिक और कुंभ राशि के जातक अपने गुरू को लाल रंग के तोहफे दें जैसे गेहू, कपड़े, सेब, केसर, जलेबी, लड्डू आदि।
 

* मिथुन, कन्या, धनु और मीन राशि के जातक अपने गुरू को पीले रंग के तोहफे दें जैसे केला, कपड़े, चने की दाल, बेसन की बनी मिठाई आदि। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News