Daily horoscope: आज इन राशियों की दुनिया होगी रोशन
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 06:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : राजकीय कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा सुपोर्टिव रुख रखेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।
वृष: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मिथुन: खान-पान संभल-संभाल कर करना ठीक रहेगा क्योंकि सितारा सेहत की तरफ से परेशान रखने वाला, मन भी टैंस सा रहेगा।
कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दश संतोषजनक, जिस काम के लिए सोच-विचार करेंगे उसमें कुछ न कुछ सफलता मिलेगी।
सिंह: न तो दुश्मनों को कमजोर समझें और न ही उन पर भरोसा करें, मन भी टैंस, उदास, परेशान रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
कन्या : आमतौर पर मजबूत सितार आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
आज का राशिफल 12 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
First Monday of Sawan: सावन के पहले सोमवार करें ये काम, पूरे सावन में बनी रहेगी भगवान शिव की कृपा
लव राशिफल 12 जुलाई- इक तुझको ही पाने की खातिर, सबसे जुदा मैं हो जाऊं
Tarot Card Rashifal (12th July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
Sawan somvar vrat- सावन सोमवार व्रत में रखें इन बातों का ध्यान तभी मिलेगा पूरा पुण्य-लाभ
तुला: किसी अदालती काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर अच्छा नतीजा मिलने की आशा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
वृश्चिक : बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, वैसे आमतौर पर हर मोर्चा पर हालात बेहतर रहेंगे।
धनु : लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
मकर : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखें।
कुम्भ : सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला, इसलिए किसी भी नई कोशिश को हाथ में न लेना सही रहेगा।
मीन: व्यापार, कारोबार में लाभ वाला समय, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, वैसे भी आपका कदम हर मोर्चे पर बढ़त की तरफ रहेगा।