Daily horoscope: आज इन राशियों की दुनिया होगी रोशन

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 06:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : राजकीय कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा सुपोर्टिव रुख रखेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।

वृष: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

मिथुन: खान-पान संभल-संभाल कर करना ठीक रहेगा क्योंकि सितारा सेहत की तरफ से परेशान रखने वाला, मन भी टैंस सा रहेगा।

कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दश संतोषजनक, जिस काम के लिए सोच-विचार करेंगे उसमें कुछ न कुछ सफलता मिलेगी।

सिंह: न तो दुश्मनों को कमजोर समझें और न ही उन पर भरोसा करें, मन भी टैंस, उदास, परेशान रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

कन्या : आमतौर पर मजबूत सितार आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

आज का राशिफल 12 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

First Monday of Sawan: सावन के पहले सोमवार करें ये काम, पूरे सावन में बनी रहेगी भगवान शिव की कृपा

लव राशिफल 12 जुलाई-  इक तुझको ही पाने की खातिर, सबसे जुदा मैं हो जाऊं

Tarot Card Rashifal (12th July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

Sawan somvar vrat- सावन सोमवार व्रत में रखें इन बातों का ध्यान तभी मिलेगा पूरा पुण्य-लाभ

तुला: किसी अदालती काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर अच्छा नतीजा मिलने की आशा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

वृश्चिक : बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, वैसे आमतौर पर हर मोर्चा पर हालात बेहतर रहेंगे।

धनु : लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

मकर : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखें।

कुम्भ : सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला, इसलिए किसी भी नई कोशिश को हाथ में न लेना सही रहेगा।

मीन: व्यापार, कारोबार में लाभ वाला समय, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, वैसे भी आपका कदम हर मोर्चे पर बढ़त की तरफ रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News