Daily horoscope : आज होगा इन राशियों का खूब मंगल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 07:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : ध्यान रखें कि अचानक किसी झमेले के जागने के कारण आपकी समस्त प्लानिंग, प्रोग्रामिंग न उखड़-बिगड़ जाए।
वृष: टीचिंग, कोचिंग, मैडीसन, प्रिंटिंग-पब्लिकेशन, फोटोग्राफी, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
मिथुन: किसी अफसर के सॉफ्ट सुपोर्टिव रुख के कारण आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में हैल्प मिलेगी।
कर्क : आम सितारा बलवान जो आपको हर फ्रंट पर दूसरों पर हावी, प्रभावी तथा इफैक्टिव रखेगा, इरादों में मजबूती।
सिंह: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान में उन चीजों का इस्तेमाल न करना चाहिए, जो तबीयत को सूट न करती हों।
कन्या : व्यापार तथा कामकाजी काम अटैंड करने के लिए समय अच्छा, मगर पारिवारिक मोर्चा पर कुछ तनातनी रहने का डर।
आज का राशिफल 16 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (16th July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 16 जुलाई- नींदों में घुल गए हैं सपने जो तेरे, बदले से लग रहे हैं अंदाज़ मेरे
तुला: शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने के लिए हाथ-पांव मारते नजर तो आएंगे, किंतु उनकी कोई खास पेश न चल सकेगी।
वृश्चिक : आम सितारा मजबूत जो मनोबल सुदृढ़ रखेगा तथा इरादों में मजबूती देगा, विरोधी भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
धनु : किसी अदालती काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मकर : मित्र तथा कामकाजी साथी आपके साथ तालमेल से काम करेंगे, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।
कुम्भ : व्यापार कारोबार में लाभ, कामकाजी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी फ्रूटफूल रहेगी, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
मीन: कारोबारी कामों की दशा संतोषजनक, सफलता साथ देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना ठीक रहेगा।