Daily horoscope : सप्ताह के आरंभ में इन राशियों का भाग्य देगा साथ, बनेंगे धनवान
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 07:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद।
वृष: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपकी बात ध्यान तथा धीरज के साथ सुनेंगे, शत्रु दुर्बल रहेंगे।
मिथुन: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, इरादों में मजबूती, वैसे भी आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।
कर्क : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान के मामले में अटैन्टिव रहने की जरूरत होगी, मगर अर्थ दशा ठीक-ठाक रहेगी।
सिंह: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।
कन्या : चूंकि शत्रु उभरते-सिमटते रह सकते हैं, इसलिए उनसे फासला रखना ठीक रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
आज का राशिफल 14 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (14th July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 14 जुलाई- आई ऐसी रात है जो, बहुत खुशनसीब है
तुला: संतान के सहयोग के साथ आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिल सकती है, वैसे अर्थ दशा भी संतोषजनक रहेगी।
वृश्चिक : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी प्रोग्राम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
धनु : बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर किसी प्रबल शत्रु के साथ टकराव का खतरा बढ़ सकता है।
मकर : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कामकाजी टूरिंग लाभ देगी, कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में भी कोई बाधा-मुश्किल हेटेगी।
कुम्भ : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।
मीन: चूंकि आम सितारा कमजोर है, इसलिए उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों से सावधान रहना सही रहेगा, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें।