Daily horoscope : आज इन राशियों को हर परेशानी से मिलेगी मुक्ति

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 07:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए बेतुके खान-पान से बचना चाहिए, सफर भी न करें, क्योंकि वह परेशानी वाला होगा।  

वृष: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोई भी यत्न हल्के मन से न करें, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ परेशानी रहेगी।  

मिथुन: शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने के लिए पूरा जोर लगा सकते हैं, इसलिए उनसे डिस्टैंस बना कर रखें। 

कर्क : गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखें, मगर जनरल हालात पहले जैसे बने रहेंगे।    

सिंह: यदि कोर्ट-कचहरी में जाने का  कोई प्रोग्राम हो तो उसे टाल देना सही रहेगा, क्योंकि वहां आपकी कोई सुनवाई नहीं होगी।  

कन्या : हल्की सोच एवं नेचर वाले साथी आपको नुकसान पहुंचाने के लिए पूरा जोर लगा सकते हैं, इसलिए उनसे बचें।   

लव राशिफल 7 जुलाई- आप की आंखों में कुछ महके हुए से राज़ हैं आप से भी खूबसूरत आप के अंदाज़ हैं

Tarot Card Rashifal (7th July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
 
आज का राशिफल 7 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

तुला: न तो कोई कारोबारी टूर करें और न ही किसी के नीचे अपनी कोई पेमेंट फंसने दें, नुकसान का भी डर।  

वृश्चिक : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, मगर मन किसी अज्ञात भय के कारण डावांडोल-सा रहेगा।   

धनु : न तो किसी के कारोबारी झांसे में फंसें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें, खर्च भी बढ़ेंगे। 

मकर : सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी। 

कुम्भ : सरकारी कमों के लिए ग्रह ढीला, इसलिए ध्यान रखें कि आपका कोई बना बनाया काम न बिगड़ जाए। 

मीन: धार्मिक कामों में जी न लगेगा, आपका कोई बनता काम उखड़-बिगड़ सकता  है, सफर भी न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News