Karka Sankranti: आज हो रहा है सूर्य का शुभ गोचर, खुलेगी तरक्की की राह
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 08:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Karka Sankranti 2025: आज 16 जुलाई से सूर्य देव अपनी जगह बदलकर एक ऐसे घर में आ रहे हैं जो उनके मित्र का घर है ? जी हां, सूर्य अब चंद्रमा की कर्क राशि में गोचर करेंगे और पूरे एक महीने वहीं विराजमान रहेंगे। इस बदलाव का असर सिर्फ आपके भाग्य पर नहीं पड़ेगा बल्कि आपके मन, घर, रिश्तों और कामकाज पर भी गहरा असर छोड़ेगा। इस महीने को कैसे अपने लिए बेहतरीन बना सकते हैं, जानते हैं-
सूर्य का मतलब क्या होता है ?
जब सूर्य अपनी जगह बदलते हैं तो उसका असर सीधा हमारी सोच, ऊर्जा और घर-परिवार पर पड़ता है। सूर्य को ऊर्जा, कॉन्फिडेंस. लीडरशिप और आत्म सम्मान का प्रतीक माना जाता है। सूर्य को हम आत्मा या आत्मविश्वास का कारक मानते हैं। यह मित्र ग्रहों के साथ बैठकर राजयोग बनाता है, नेतृत्व क्षमता देता है और व्यक्ति को चमकदार बनाता है जैसे खुद सूर्य।
सूर्य हमारे भीतर एक नई एनर्जी, एक नई जागरूकता का संचार करता है। बहुत से आईएएस ऑफिसर्स, सीनियर पॉलीटिशियंस की कुंडली में सूर्य बहुत ही डायनेमिक पोजीशन पर होते हैं, बहुत पावरफुल होते हैं और वह उस व्यक्ति का प्रभाव बढ़ा देते हैं यानि सिविल एडमिनिस्ट्रेशन हो या राजनीति, ऐसे व्यक्ति का डंका बजने लगता है। यही सूर्य अब 16 जुलाई से राशि परिवर्तन करके कर्क राशि में आ रहे हैं।
कर्क राशि चंद्रमा की राशि है भावनाओं, घर-परिवार और रिश्तों की राशि। इसका मतलब ये है कि सूर्य जब कर्क राशि में आता है तो इंसान का ध्यान बाहरी दुनिया से थोड़ा हटकर घर-परिवार और अपने भीतर की तरफ जाता है। लोग परिवार को ज्यादा समय देने लगते हैं। जो लोग दूर रह रहे हैं, वो घर लौटने की प्लानिंग करते हैं।
सूर्य-चंद्रमा का ये मेल कितना खास है ?
ज्योतिष में सूर्य और चंद्रमा को पिता और माता का प्रतीक माना गया है। पिता जैसी शक्ति और माता जैसा स्नेह जब ये एक साथ काम करते हैं तो परिवार में सुख-शांति बढ़ती है इसलिए जिन राशियों पर सूर्य का ये गोचर अच्छा असर करेगा, उनके घर में कोई शुभ काम हो सकता है नए घर की खरीद, गृह प्रवेश, नया वाहन या पारिवारिक मेल-मिलाप।
सूर्य का राशि परिवर्तन, जिन राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है और जिन राशियों की किस्मत बदलने वाला है, उनका जिक्र करते हैं-
सूर्य का राशि परिवर्तन जिन राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है, उनमें पहली भाग्यशाली राशि मेष राशि है। जो मंगल की राशि है और सूर्य की उच्च राशि है। सूर्य का गोचर मेष राशि वालों को बहुत पॉजिटिविटी देगा। बहुत एनर्जी देगा। बहुत ही प्रेरणा देगा और मेष राशि के लोग अपने अंदर छिपी हुई टैलेंट को बाहर लेकर आएंगे। बोल्ड डिसीजंस लेंगे। चैलेंज स्वीकार करेंगे। लाइफ में रिस्क भी लेंगे और तेजी से आगे बढ़ेंगे। आपके कई अटके हुए काम बनते चले जाएंगे। पूरी तरह से डंका बजेगा। नौकरी और कारोबार में आपको अपने आप को साबित करने के कई मौके मिलेंगे।
दूसरी भाग्यशाली राशि कर्क राशि है, जिसमें अब सूर्य का गोचर होगा। इस गोचर के चलते कर्क राशि वालों का प्रभाव बढ़ेगा। उनके व्यक्तिगत संबंधों में मधुरता आएगी। अटके हुए काम तेजी से बनने लगेंगे। विदेश जाने की कोई फाइल लगाई है तो अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। आपकी मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा। आपकी अंदर छिपी हुई टैलेंट दुनिया के सामने खुलकर आएगी। आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ेगी। विरोधी चारों खाने चित होते चले जाएंगे।
तीसरी भाग्यशाली राशि सिंह राशि है, जो सूर्य की अपनी राशि है। सूर्य का गोचर सिंह राशि वालों के लिए बहुत शानदार रहने वाला है और सिंह राशि वालों के जीवन में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा और बंपर लाभ के मौके आएंगे। सूर्य आपको ऊर्जा, उत्साह और बहुत ही पॉजिटिविटी देंगे। आपको कई क्षेत्रों में लीड करने का यानी नेतृत्व करने का मौका देंगे। प्रमोशन के योग बनेंगे। आपका यश और मान यानी सोशल स्टेटस बढ़ेगा। आप के निर्णय को सराहा जाएगा। विरोधी आप के आगे टिक नहीं पाएंगे। कोर्ट-कचहरी में भी आपको सफलता मिलेगी और पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा।
चौथी भाग्यशाली राशि कन्या राशि है। सूर्य के गोचर से तुला राशि वाले लोग जो अभी तक उधेड़बुन में थे और कोई स्पष्ट निर्णय नहीं ले पा रहे थे। वह अब महत्वपूर्ण निर्णय जिंदगी में लेंगे और तेजी से आगे बढ़ेंगे। नए प्रोजेक्ट में आपको सफलता मिलेगी। कोई बड़ी डील भी आप फाइनल कर सकते हैं। इनकम के साधन बढ़ते जाएंगे और आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। कन्या राशि के जो स्टूडेंट कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए कामयाबी इंतजार कर रही है। लव लाइफ भी आपकी बेहतर होती जाएगी।
पांचवी भाग्यशाली राशि धनु राशि है। सूर्य का गोचर धनु राशि वालों के भाग्य के दरवाजे खोल देगा। सूर्य आपके कई बिगड़े हुए काम संवारते चले जाएंगे और समाज में आपका डंका बजेगा। प्रमोशन का योग बनेगा। नई प्रॉपर्टी बनाने में आप कामयाब रहेंगे। अगर आप पॉलिटिक्स में हैं तो कोई अच्छी पोस्ट आपको मिल सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामले में भी आपको जबरदस्त सफलता मिलने वाली है।
छठी भाग्यशाली राशि मीन राशि है। सूर्य का यह गोचर मीन राशि के लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव लेकर आएगा। आपके कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी। आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। लोग आपके विचारों के आगे नतमस्तक होंगे। जो योजनाएं आपने बना रखी थी और अभी तक वह पाइप लाइन में थी, वह अब पूरी होने लगेगी यानी इंप्लीमेंट स्टेज पर आ जाएंगी यानी क्रियान्वित होने लगेंगी। आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बैटर होती जाएगी। विदेश से कोई अच्छी खबर मिलेगी और इनवेस्टमेंट का भी आपको पूरा लाभ मिलेगा।
अन्य राशियों की बात करूं तो वृषभ राशि वालों के खर्चों में वृद्धि होगी, सेहत का ध्यान रखें।
मिथुन राशि वालों को नए अवसर मिलेंगे, सामाजिक जीवन सक्रिय रहेगा।
तुला राशि वाले सेहत का विशेष ध्यान रखें, कार्यक्षेत्र में मेहनत बढ़ेगी।
मकर राशि प्रेम जीवन में सकारात्मकता, संतान से सुख मिलेगा।
कुंभ राशि छोटी यात्राओं से लाभ, नए संपर्क बनेंगे।
सूर्य के इस गोचर के दौरान कौन सी बातें ध्यान रखनी चाहिए ?
जब सूर्य कर्क राशि में होता है तो कभी-कभी भावनाएं बहुत ज्यादा बढ़ सकती हैं। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा या मूड स्विंग भी हो सकता है इसलिए इस दौरान जितना हो सके पानी से जुड़ा कोई उपाय करें जैसे सुबह स्नान के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं, यह बहुत लाभकारी रहेगा।
सूर्य के इस गोचर से जमीन-जायदाद के मामलों में भी तेजी आएगी। रुका हुआ कोई मामला आगे बढ़ेगा। कोई पुरानी संपत्ति बिक सकती है या कोई नया सौदा हो सकता है।
बॉस और पिता का आशीर्वाद लें
इस समय सूर्य पिता का प्रतिनिधित्व भी करता है इसलिए पिता या पिता तुल्य व्यक्ति का आशीर्वाद लेना बहुत शुभ रहेगा। अगर आप जॉब में हैं तो बॉस से संबंध बेहतर बनाने की कोशिश करें।
छोटा सा सरल उपाय
सुबह स्नान के बाद तांबे के लोटे में साफ पानी लेकर उसमें लाल फूल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें और एक मंत्र बोलें ॐ घृणि सूर्याय नमः बस, इससे सूर्य मजबूत होगा और आपके काम बनते जाएंगे। सूर्य देव का ये गोचर आपके जीवन में नई रोशनी लेकर आएगा, बशर्ते आप भी थोड़ी सकारात्मकता और प्रेम से परिवार को समय दें।
गुरमीत बेदी
9418033344