बंद होने वाली है 8 साल पहले शुरू हुई Yahoo की यह सर्विस, क्या आप भी करते है इस्तेमाल

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2015 - 01:05 AM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी कंपनी और लोकप्रिय सर्च इंजन याहू ने कहा है कि वह विभिन्न देशों में याहू मैप्स और अन्य सेवाएं बंद करने वाली है। याहू ने अपनी मैप्स सर्विस को आठ साल पहले शुरू किया था। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, याहू मैप्स जून अंत तक बंद हो जाएगी, हालांकि कंपनी के सर्च इंजन और फोटो शेयरिंग वेबसाइट फ्लिकर द्वारा इसका उपयोग किया जाता रहेगा।

याहू के मुख्य आर्किटेक्ट एमोट्ज मैमोन ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि हमने याहू मैप्स आठ साल पहले लांच की थी, तब से अबतक हमारे कारोबार में काफी विकास हुआ है, इसलिए हमने अपने संसाधनों और कारोबारी प्राथमिकता में बेहतर सामंजस्य बनाने के लिए यह फैसला किया है।

याहू ने स्पेन में याहू मूवीज, याहू ऑटोज और याहू टीवी भी बंद करने की घोषणा की है। कंपनी ने फ्रांस और कनाडा में याहू म्यूजिक भी बंद करने की घोषणा की है। गूगल की पूर्व अधिकारी मेरिसा मेयर के जुलाई 2012 में याहू की कमान संभालने के बाद से अबतक कंपनी ने काफी बदलाव देखा है और कई उत्पादों और सेवाओं को बंद किया जा चुका है।

दवा नहीं डिवाइस करेगा दिमाग की परेशानी को छूमंतर

इस ऐप की मदद से एक साथ 200 लोगों से करें फ्री में बात

हैरान कर देगी इस Memory Card की स्टोरेज और कीमत


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News