उबर ने पूरे पाकिस्तान में बंद की अपनी सर्विस, कंपनी ने बताई वजह

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2024 - 05:50 PM (IST)

पाकिस्तान : स्थानीय कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच, ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली वैश्विक कंपनी उबर ने पाकिस्तान में सभी परिचालन बंद कर दिये हैं। एक प्रवक्ता ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की। इससे पहले उबर ने 2022 में कुछ प्रमुख शहरों में अपनी सेवाएं बंद की थीं।

PunjabKesari

एक प्रवक्ता ने कहा, ''हमारा अनुषंगी ब्रांड 'करीम' पूरे पाकिस्तान में टैक्सी सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगा।'' उबर ने 2019 में अपने प्रतिस्पर्धी करीम का 3.1 अरब अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण किया था। उस समय दोनों कंपनियों ने कहा था कि वे अपनी-अपनी क्षेत्रीय सेवाओं और स्वतंत्र ब्रांडों का संचालन जारी रखेंगी।

PunjabKesari

उबर ने 2022 में कराची, मुल्तान, फैसलाबाद, पेशावर और इस्लामाबाद में परिचालन बंद कर दिया था। कंपनी ने कहा कि जिन उबर उपयोगकर्ताओं के खातों में शेष राशि है, वे नियत समय में अपनी राशि वापस पा सकते हैं और उन्हें करीम की मुफ्त सेवाएं भी मिलेंगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News