ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, कनाडा के साथ एफटीए साल के अंत तकः अनुप्रिया

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 09:14 PM (IST)

चेन्नई, 10 मई (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को कहा कि इस साल के अंत तक ब्रिटेन, यूरोपीय संघ एवं कनाडा के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है।

पटेल ने यहां विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि ब्रिटेन, कनाडा एवं यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौता संपन्न करने से जुड़ी बातचीत की प्रक्रिया जारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल के अंत तक इन समझौतों के पूरा हो जाने की उम्मीद है।’’
भारत पिछले कुछ महीनों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ऑस्ट्रेलिया के साथ एफटीए पर हस्ताक्षर कर चुका है। इससे भारतीय उत्पादों को दोनों देशों में आसान पहुंच मिलने की उम्मीद है।
पटेल ने कहा कि देश का व्यापार इस समय ऐतिहासिक दौर से गुजर रहा है। कुल निर्यात 675 अरब डॉलर रहा जिसमें से वस्तुओं का निर्यात 419 अरब डॉलर है।

उन्होंने निर्यात को देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया और यूएई के साथ एफटीए से निर्यात संवर्धन के अलावा रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News