Post Office में Wife के साथ खुलवाएं खाता, 5 साल में पति-पत्नी मिलकर पा सकते हैं लाखों का Return, जानें कैसे मिलेगा फायदा?

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 01:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में लगातार कटौती के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें काफी कम हो गई हैं। यह उन निवेशकों के लिए अच्छी खबर नहीं है जो सुरक्षित निवेश (Safe Investment) पसंद करते हैं और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं लेकिन अगर आप एफडी से बेहतर और सुरक्षित रिटर्न पाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

NSC पर मिल रहा FD से कहीं ज्यादा ब्याज

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम एक सरकारी समर्थित योजना है जो निवेशकों को गारंटीड रिटर्न प्रदान करती है। NSC पर वर्तमान में 7.7% सालाना चक्रवृद्धि ब्याज (Compounding Annually) दर मिल रही है। यह ब्याज दर बैंकों द्वारा एफडी पर ऑफर की जा रही मौजूदा ब्याज दरों से काफी अधिक है।

PunjabKesari

 

स्कीम की मुख्य विशेषताएं

विशेषता विवरण
न्यूनतम निवेश ₹1,000
अधिकतम निवेश कोई सीमा नहीं (Unlimited)
टैक्स लाभ आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा।
खाता सिंगल और जॉइंट दोनों प्रकार के खाते खुलवाए जा सकते हैं।
मैच्योरिटी अवधि 5 साल (अधिकांश मामलों में प्री-मैच्योरिटी की अनुमति नहीं)।

PunjabKesari

 

पति-पत्नी मिलकर ऐसे पा सकते हैं मोटा मुनाफा

अगर आप और आपकी पत्नी (Working Professionals) मिलकर अपनी बचत का एकमुश्त निवेश करना चाहते हैं तो यह स्कीम जॉइंट अकाउंट के लिए शानदार अवसर देती है।

विवरण राशि (₹)
पति का निवेश 7,00,000
पत्नी का निवेश 7,00,000
कुल निवेश 14,00,000

 

यह भी पढ़ें: Pakistan में गूंजेगी संस्कृत की गूंज! अब कक्षाओं में पढ़ाई जाएगी भगवद् गीता और महाभारत

 

5 साल की मैच्योरिटी पूरी होने पर इस ₹14 लाख के कुल निवेश पर 7.7% की ब्याज दर के साथ आपको प्राप्त होगा:

परिणाम राशि (₹)
5 साल बाद मैच्योरिटी अमाउंट 20,28,647
5 साल में कुल ब्याज आय 6,28,647

इस तरह आपको 5 साल में अपनी मूल राशि के साथ ₹6.28 लाख से अधिक का मोटा ब्याज मिलेगा।

PunjabKesari

लोन की सुविधा और खाता खोलने की प्रक्रिया

आप अपनी NSC को बैंकों या वित्तीय संस्थानों के पास गिरवी रखकर सिक्योर्ड लोन (Secured Loan) भी ले सकते हैं। KYC पूरी करके और ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स देकर किसी भी पोस्ट ऑफिस में यह अकाउंट खुलवाया जा सकता है। आप इस स्कीम में कितने भी अकाउंट खुलवा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News