Post Office Scheme : Wife के साथ मिलकर Post Office में खोलें ये खाता, 5 साल में मिलेगा ₹6 लाख का फायदा, जानें कैसे?
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 04:04 PM (IST)
Post Office NSC Return: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें (Interest Rates) लगातार कम हो रही हैं और आने वाले समय में इनमें और गिरावट की आशंका है। ऐसे में जो लोग सुरक्षित निवेश (Safe Investment) करना पसंद करते हैं उनके लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरी है। यह एक सरकारी समर्थित योजना है जो गारंटीड रिटर्न (Guaranteed Return) देती है और इसमें आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर भी निवेश कर सकते हैं।
NSC पर मिल रहा 7.7% का मोटा ब्याज
पोस्ट ऑफिस का नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट इस समय 7.7 फीसदी (7.7%) की सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर (Annual Compound Interest Rate) दे रहा है। यह दर मौजूदा समय में बैंकों द्वारा एफडी पर दी जा रही ब्याज दरों से काफी अधिक है जिससे निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलता है।
निवेश की सीमा और टैक्स छूट
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट अकाउंट न्यूनतम ₹1,000 से खुलवाया जा सकता है। इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा (No Maximum Limit) नहीं है। इस स्कीम में किए गए निवेश पर आयकर अधिनियम (Income Tax Act) की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है।
पति-पत्नी मिलकर कैसे कमाएं ₹6.28 लाख?
अगर पति-पत्नी दोनों नौकरीपेशा हैं और सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो वे NSC में संयुक्त खाता (Joint Account) खोल सकते हैं।
| विवरण | राशि (₹) |
| पति और पत्नी का कुल निवेश | 14,00,000 |
| 5 साल बाद मैच्योरिटी अमाउंट | 20,28,647 |
| 5 साल में कुल ब्याज आय | 6,28,647 |
इस तरह केवल 5 साल में ₹14 लाख का निवेश ₹20.28 लाख के फंड में बदल जाएगा जिसमें ₹6.28 लाख की शुद्ध ब्याज आय होगी।
खाता कौन खुलवा सकता है और अन्य फायदे
-
खाता खुलवाना: किसी भी पोस्ट ऑफिस में KYC पूरी करके और ज़रूरी दस्तावेज़ देकर NSC अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
-
खाते के प्रकार: यहां सिंगल (Single) और जॉइंट (Joint) दोनों तरह के अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं और कितने भी अकाउंट्स खुलवाए जा सकते हैं।
-
मैच्योरिटी: यह स्कीम 5 साल में मैच्योर होती है जिसके बाद निवेशक को ब्याज सहित पूरी रकम मिल जाती है।
-
लोन सुविधा: आप पोस्ट ऑफिस NSC को बैंकों के पास गिरवी (Mortgage) रखकर लोन (Secured Loan) भी ले सकते हैं।


