नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर जारी होगा 75 रुपये का विशेष सिक्का

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 10:46 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर केंद्र सरकार 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी करेगी।

वित्त मंत्रालय ने बताया, ''''नये संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया जाएगा।''''
सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का शेर होगा, जिसके नीचे ''''सत्यमेव जयते'''' लिखा होगा। सिक्के के दूसरी तरफ नए संसद भवन की तस्वीर होगी।

वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ''''''आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) ने इसे जारी किया है। यह यादगार के तौर पर जारी किया गया सिक्का है। इसे करीब 3800 रुपये प्रति सिक्का की दर से बेचा जाएगा।''''
इस सिक्के का वजन 35 ग्राम है और यह चार धातुओं से मिलकर बना होगा।

नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह रविवार को सुबह हवन और विभिन्न धर्मों की प्रार्थना के साथ शुरू होगा, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा कक्ष में औपचारिक उद्घाटन करेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News