गौतम अडाणी की जीवनी का अक्टूबर में होगा विमोचन

punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 04:17 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) पेंगुइन रैंडम हाउस (पीआरएचआई) ने सोमवार को कहा कि अरबपति उद्यमी और अडाणी समूह के संस्थापक एवं चेयरमैन गौतम अडाणी की जीवनी पर आधारित किताब का अक्टूबर में विमोचन होगा।

पेंगुइन ने कहा कि पत्रकार एवं लेखक आर एन भास्कर द्वारा लिखित ‘गौतम अडाणीः द मैन हू चेंज्ड इंडिया’ में अडाणी के जीवन के कई अनसुने पहलुओं को पहली बार सबके सामने लाया जाएगा। इस किताब को पीआरएचआई की ‘हामिश’ इम्प्रिंट के तहत जारी किया जाएगा।

भास्कर ने एक बयान में अपनी आगामी किताब के बारे में कहा, ‘‘मैं लगभग 18 साल पहले गौतम अडाणी से मिला था, जब मुंद्रा बंदरगाह का निर्माण चल रहा था। मैंने उस समय जो देखा और अडाणी समूह के प्रमुख लोगों के साथ चर्चा में सीखा, वह यह था कि यह बंदरगाह मध्य पूर्व और भारत के बीच जहाजों की आवाजाही के परिदृश्य को बदल सकता है। यह लॉजिस्टिक को नया आकार दे सकता है, और यहां तक ​​​​कि मुंद्रा को देश का अग्रणी बंदरगाह भी बना सकता है।’’
प्रकाशकों के अनुसार इस किताब में अडाणी के बचपन, व्यवसाय में उनकी शुरुआत और उनके अनुभवों को बयां किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News