ईद-उल-फितर के मौके पर आज बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 11:18 AM (IST)

नई दिल्लीः देशभर में आज यानी गुरुवार को ईद-उल-फित्र (Eid al-Fitr) के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। ट्रेडिंग शुक्रवार, 12 अप्रैल को फिर से शुरू होगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 11 अप्रैल को ईद के कारण कामकाज नहीं होगा।

बाजार के सभी सेगमेंट रहेंगे बंद

ईद की छुट्टी के चलते आज इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट में कारोबार बंद रहेगा। स्टॉक मार्केट की 2024 के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक गुरुवार को ईद की छुट्टी पर बंद रहने के बाद BSE , NSE, कमोडिटी एक्सचेंज MCX और NCDEX और बॉन्ड मार्केट में शुक्रवार (12 अप्रैल) की सुबह सामान्य रूप से ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी।

अगले हफ्ते भी बाजार रहेगा बंद

ईद की छुट्टी के अलावा, अगले हफ्ते बाजार एक दिन के लिए फिर से बंद रहेगा। 17 अप्रैल (बुधवार) को रामनवमी पर बाजार में कारोबार नहीं होगा। इसका मतलब है कि इस दिन भी BSE, NSE में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

ITC, कोटक बैंक, एसबीआई, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी के दम पर हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को देसी शेयर बाजार 75 हजार के स्तर को पार कर हरे निशान पर बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 354.45 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 75,038.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में कल 74,807.55 और 75,105.14 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 111.05 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,753.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में बुधवार को 22,673.70 और 22,775.70 के रेंज में कारोबार हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News