RBI MPC की बैठक आज से शुरू, ब्याज दरों की होगी समीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 10:55 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक बुधवार (3 अप्रैल) से शुरू होने जा रही है। ये बैठक दो दिन तक चलेगी और इसके फैसले का ऐलान 5 अप्रैल को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से किया जाएगा। यह नए वित्त वर्ष 2024-25 की पहली मॉनेटरी पॉलिसी होगी। 

आरबीआई एमपीसी की बैठक हर दो महीने के अंतराल पर होती है। इस बैठक में जीडीपी वृद्धि और महंगाई के आंकड़ों के आधार पर तय किया जाता है। आरबीआई एमपीसी में छह सदस्य होते हैं। इसमें बहुमत के आधार पर ही ब्याज दर और अन्य आर्थिक जरूरतों को लेकर फैसले लिए जाते हैं। 

क्या ब्याज दर घटेगी?

बाजार के ज्यादातर एनलिस्ट और अर्थशास्त्रियों का मनाना है कि आरबीआई 3 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक चलने वाली एमपीसी की बैठक में ब्याज दरों को यथावत रख सकता है। इसकी वजह कच्चे तेल का ऊपरी स्तरों पर होना और वैश्विक आर्थिक चुनौतियां होना है। 

जियोजित फाइनेंसियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार, वीके विजयकुमार ने कहा कि एमपीसी की ओर से 5 अप्रैल को ब्याज दरों को कम किए जाने की संभावना नहीं है। फिलहाल भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी है और जीडीपी 7.6 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। यह प्रारंभिक अनुमान से अधिक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News