खदानों पर 5.2 करोड़ टन से अधिक कोयला भंडार, ऊर्जा संयंत्रों के लिए पर्याप्त

punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 06:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) सरकार ने रविवार को कहा कि विभिन्न कोयला खदानों पर कोयले का 5.2 करोड़ टन से अधिक भंडार है जो देश में ऊर्जा संयंत्रों की 24 दिन की ईंधन आवश्यकता के लिहाज से पर्याप्त है।

कुछ हफ्ते पहले ही देश के विभिन्न ऊर्जा संयंत्रों में ईंधन की कमी के कारण ऊर्जा उत्पादन प्रभावित हुआ था।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘16 जून 2022 तक विभिन्न घरेलू कोयला खदानों पर कोयले का 5.2 करोड़ टन से अधिक भंडार है जो ऊर्जा संयंत्रों की करीब 24 दिन की जरूरत से अधिक है।’’
इसके अलावा, करीब 45 लाख टन कोयला विभिन्न गोदामों, निजी वॉशरी और बंदरगाहों पर रखा है जिसे ऊर्जा संयंत्रों तक भेजा जाना है।

उत्पादन बढ़ने के साथ कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा ऊर्जा क्षेत्र को अब तक की सर्वाधिक आपूर्ति भी की जा रही है। ऊर्जा क्षेत्र को रैक आपूर्ति 2020-21 के 215.8 रैक प्रतिदिन से बढ़कर 2021-22 में 271.9 रैक प्रतिदिन हो गई जो 26 फीसदी वृद्धि दर्शाता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News