यूनाइटेड ब्रुअरीज से 263.70 करोड़ रुपए से अधिक की कर मांग

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 10:08 AM (IST)

नई दिल्लीः यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (यूबीएल) को महाराष्ट्र राज्य माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग से 263.70 करोड़ रुपए से अधिक की कर मांग आई है जिसमें ब्याज और जुर्माना भी शामिल हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि महाराष्ट्र जीएसटी विभाग के रायगढ़ खंड के राज्य कर उपायुक्त ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कुल 2,63,72,36,156 रुपए की कर मांग का आदेश जारी किया है। इसमें 1,19,82,34,560 रुपए का अतिरिक्त कर और 1,15,03,04,218 रुपए का ब्याज एवं 28,86,97,379 रुपए का जुर्माना शामिल है।

यूबीएल ने कहा, “तेलंगाना राज्य पेय निगम (टीएसबीसीएल), कर्नाटक राज्य पेय निगम (केएसबीसीएल), आंध्र प्रदेश राज्य पेय निगम (एपीबीसीएल) की तरफ से अप्रैल, 2019 से मार्च, 2020 तक के लिए भुगतान किए गए राज्य उत्पाद शुल्क की प्रतिपूर्ति के लिए राज्य पेय निगमों पर यूबीएल द्वारा उठाए गए डेबिट नोटों पर 60 प्रतिशत सीएसटी लगाने के कारण यह कर मांग की गई है।” इसमें कहा गया है कि कर की रियायती दर के लिए घोषणा पत्र जमा नहीं होने के कारण भी यह मांग की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News