HDFC लाइफ को 27 करोड़ रुपए से अधिक के GST मांग के आदेश मिले

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 11:09 AM (IST)

नई दिल्लीः एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे कथति रूप से कर के कम भुगतान के लिए 27 करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी मांग के आदेश (ऑर्डर) मिले हैं। दो अलग-अलग नियामकीय सूचनाओं में, बीमाकर्ता ने कहा कि उसे जीएसटी के कथित कम भुगतान और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) दावे के बेमेल होने के लिए अधिकारियों से 16.5 करोड़ रुपए और 10.5 करोड़ रुपए से अधिक के कर मांग आदेश प्राप्त हुए हैं।

मांग आदेशों में ब्याज और जुर्माना भी शामिल है। कंपनी ने कहा कि वह जीएसटी मांग आदेश के खिलाफ अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष अपील दायर करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News