जयशंकर ने डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक से मुलाकात की, बहुपक्षीय व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता बतायी

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 09:32 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को यहां विश्व व्यापार संगठन की महानिदेशक एनगोजी ओकोंजो-इविएला से मुलाकात की और बहुपक्षीय व्यवस्था में सुधार की जरूरत पर बात की।
उन्होंने कहा कि विकासशील देशों के कृषि, टीका, जलवायु से जुड़े कदम और मत्स्य पालन में महत्वपूर्ण हित जुड़े हैं।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक एनगोजी ओकोंजो-इविएला से मुलाकात की। निष्पक्ष परिणामों के साथ बहुपक्षीय व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता के बारे में बात की।’’ एक अन्य बैठक में, जयशंकर ने यूरोपीय ग्रीन डील के प्रभारी व यूरोपीय आयोग के कार्यकारी उपाध्यक्ष फ्रांस टिमरमैन के साथ जलवायु कार्रवाई चुनौतियों, हिंद-प्रशांत और अफगानिस्तान जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News