महंगे प्याज से राहत: 16 जगहों पर सस्ता प्याज उपलब्ध, सरकार ने ₹19 प्रति किलो पर शुरू की बिक्री
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 11:26 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में प्याज की खुदरा कीमत 40 रुपए प्रति किलो तक पहुंचने के बाद सरकार ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 19 रुपए प्रति किलो की रियायती दर पर प्याज की खुदरा बिक्री शुरू कर दी है।
एनसीसीएफ के मुताबिक, प्याज की बिक्री दिल्ली-NCR में 16 स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिए की जा रही है। इनमें आईएनए मार्केट, आरके पुरम, मॉडल टाउन और शालीमार बाग जैसे इलाके शामिल हैं। इसके अलावा, नेहरू प्लेस स्थित एनसीसीएफ की खुदरा दुकान और उद्योग भवन, राजीव चौक तथा पटेल चौक मेट्रो स्टेशनों पर भी प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह प्याज महाराष्ट्र के नासिक से लाया गया है, जिसे भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) की ओर से सुझाई गई नई इरेडिएशन तकनीक के जरिए नियंत्रित वातावरण वाले शीत भंडार में संग्रहित किया गया है। इस तकनीक का प्रयोग नुकसान कम करने और आपूर्ति को स्थिर बनाए रखने के लिए किया गया है।
ग्रेड-ए रबी प्याज की बिक्री
एनसीसीएफ के अध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि चार महीने तक नियंत्रित वातावरण में भंडारण के बाद भी ग्रेड-ए रबी प्याज की गुणवत्ता बनी रहती है। गुलाबी रंग का यह प्याज अपने मीठे स्वाद के लिए जाना जाता है और फिलहाल दिल्ली में इसी किस्म की बिक्री की जा रही है।
एनसीसीएफ यह प्याज केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से बेच रहा है। इस पहल का उद्देश्य किसानों को उचित दाम दिलाने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को बढ़ती महंगाई से राहत देना है।
पहले 40 रुपए में बेचे थे टमाटर
इससे पहले एनसीसीएफ ने टमाटर की कीमतों में उछाल के दौरान भी बाजार में हस्तक्षेप करते हुए 40 रुपये प्रति किलो की दर पर टमाटर बेचे थे, जब खुले बाजार में इसकी कीमत 60 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी।
इन इलाकों में मिलेंगे सस्ते प्याज
दिल्ली के मॉडल टाउन, यमुना विहार, वजीराबाद, शालीमार बाग, संगम विहार, बदरपुर बॉर्डर, ओखला, धौला कुआं, मोती बाग, सरोजिनी नगर, विकासपुरी, करोल बाग, पंजाबी बाग और कृषि भवन समेत कई इलाकों में उपभोक्ता रियायती दर पर प्याज खरीद सकते हैं।
