Elon Musk को मिली बड़ी जीत, कोर्ट ने बहाल किया 2018 का Tesla पे पैकेज

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 01:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क को कोर्ट से बड़ी जीत मिली है। डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने उस फैसले को पलट दिया है, जिसके चलते मस्क को टेस्ला द्वारा 2018 में दिए गए 55 अरब डॉलर के वेतन पैकेज से वंचित कर दिया गया था। यह पैकेज मस्क को टेस्ला के शानदार प्रदर्शन और कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर दिया गया था।

डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने अपने 49 पन्नों के फैसले में कहा कि 2024 में निचली अदालत द्वारा दिए गए फैसले में कई कानूनी और प्रक्रियागत खामियां थीं। कोर्ट ने माना कि 2018 का वेतन पैकेज वैध था और इसे बहाल किया जाना चाहिए।

क्यों विवादों में आया था वेतन पैकेज?

साल 2018 में टेस्ला के बोर्ड ने मस्क के लिए एक बड़ा परफॉर्मेंस-लिंक्ड बोनस पैकेज मंजूर किया था। हालांकि, कुछ शेयरधारकों ने इस पर आपत्ति जताई। उनका आरोप था कि पैकेज जरूरत से ज्यादा बड़ा है और टेस्ला का बोर्ड मस्क के प्रभाव में काम कर रहा है। इसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंच गया।

साल 2024 में डेलावेयर की एक निचली अदालत ने इस पैकेज को अनुचित बताते हुए रद्द कर दिया था, जिसके चलते मस्क को यह रकम नहीं मिल सकी। अगर यह पैकेज मिलता, तो आज इसकी वैल्यू करीब 139 अरब डॉलर होती। इस फैसले से नाराज होकर मस्क ने डेलावेयर छोड़ने और टेस्ला को टेक्सास में दोबारा रजिस्टर कराने का फैसला किया था।

मस्क की नेटवर्थ और आगे की योजनाएं

एलन मस्क इस समय करीब 642 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। साल 2025 में ही उनकी नेटवर्थ में करीब 210 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

टेस्ला ने इस साल मस्क के लिए एक नया वेतन पैकेज भी तैयार किया है, जिसके तहत उन्हें भविष्य में 1 ट्रिलियन डॉलर तक का भुगतान किया जा सकता है। वहीं, मस्क की कंपनी स्पेसएक्स अगले साल दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में है, जिसकी वैल्यूएशन 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो एलन मस्क दुनिया के पहले ट्रिलिनेयर बन सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News