वित्त मंत्री की आयकर अधिकारियों से कहा, फेसलेस अपील प्रणाली को भी सफल बनाएं

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 11:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सीतारमण ने फेसलेस आकलन (बिना आमना-सामना हुए आकलन) शुरू करने के उनके प्रयासों के प्रति आभार जताया।
सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे फेसलेस अपील प्रणाली को भी सफल बनाने के लिए इसी उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ काम करें।
आयकर विभाग ने फेसलेस जांच आकलन की शुरुआत पहले ही कर दी है। फेसलेस अपील प्रणाली 25 सितंबर से शुरू होगी।
सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान सीतारमण ने कहा कि कराधान के लिए नई फेसलेस प्रणाली से विभाग की जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ‘पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान’ मंच का शुभारंभ किया था। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने करदाता चार्टर भी जारी किया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News