गिरीश मित्तल 10 सफल और प्रेरणादायक भारतीय उद्यमियों की लिस्ट में जगह बनाने में हुए कामयाब
punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2024 - 04:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ब्राउन रिच मीडिया ने 10 सफल और प्रेरणादायक भारतीय उद्यमी की सूची जारी की है। इस 10 सफल और प्रेरणादायक भारतीय उद्यमी की सूची में जैतो निवासी डॉ.गिरीश मित्तल को भी शामिल किया गया है। डॉ.गिरीश मित्तल को मिटकोंस सोलूशन्स और होमपुरे ग्रुप के मालिक तौर पर इस सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में डॉ.गिरीश मित्तल के अलावा बोट कंपनी और शार्क टैंक के जज अमन गुप्ता और स्टॉक ब्रॉकर ज़ेरोधा कंपनी के मालिक निखिल कामथ और ओयो रूम्स के मालिक रितेश अग्गरवाल को भी इस सूची में शामिल किया गया है।
डॉ.गिरीश मित्तल भी 10 सफल और प्रेरणादायक भारतीय उद्यमियों में से एक है। तेजी से तकनीकी प्रगति और बढ़ती उपभोक्ता मांगों से परिभाषित युग में, प्रेरणादायक भारतीय द्वारा संचालित परिवर्तनकारी बदलाव का गवाह बन रहा है। डॉ.गिरीश मित्तल न केवल व्यवसायों को आकार दे रहे हैं बल्कि अपने नवोन्मेषी उद्यमों से संपूर्ण उद्योगों को पुनर्परिभाषित कर रहे हैं । डॉ. गिरीश मित्तल 2024 में भारत के स्टार्टअप फाउंडर के लिए प्रेरणादायक हैं । उनका नाम आने से जैतो वासियो में ख़ुशी व्यक्त की जा रही है।